चाँदपुर चट्टी पर की गई संत रविदास की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
गड़वार(बलिया): क्षेत्र के चाँदपुर चट्टी पर छात्र पूजन समिति के तत्वावधान में संत शिरोमणि रविदास जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार की देर शाम तक पुजारी शिवप्रसाद द्वारा विधिवत हवन पूजन कर की गई।मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व रविदास जी की मूर्ति अन्य आकर्षक झांकियों सहित महाकरपुर, चाँदपुर गांव सहित पूरे क्षेत्र में जुलूस के माध्यम से भ्रमण कराई गई ।जुलूस में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष,युवक, युवतियां कतारबद्ध होकर चल रहीं थी।जिसकी छटा देखते ही बन रही थी।पूरा क्षेत्र संत रविदास के जयघोष से गुंजयमान हो उठा।इस अवसर पर वृहद भंडार भी आयोजित किया गया जिसमें सैकडों की संख्या में भक्त जनों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर पूर्व प्रधान रामजी राम,विपिन बिहारी राम,पुआली राम,राजेन्द्र प्रसाद,सतेंद्र कुमार,धनजी,गौरव,रामसागर भारती,ऋषिकेश,अच्छेलाल,दशरथ राम,जयप्रकाश भारती आदि समिति के सदस्य मौजूद रहे।इस अवसर पर शिवप्रसाद ने संत रविदास के जीवनवृत पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताता कि रविदास जी ईश्वर के सच्चे उपासक थे।उन्होंने आजीवन अंधविश्वास पर चोट किया।उन्होंने अपनी भक्ति के बल पर माँ गंगा को अपने कठौती में बुला लिया।तभी से मन चंगा तो कठौती में गंगा कहावत लोकप्रिय हो गया।
वहीं संत रविदास जी की प्रतिमा को चाँदपुर गांव का मूर्ति कलाकार रामायण राम ने बनाया था जिसकी प्रशंसा पूरे क्षेत्र में हो रही है।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments