सरगम ने निफ्ट चेन्नई के बैचलर आँफ फैशन टेक्नोलाँजी मे टॉप कर बलिया का नाम किया रोशन, संस्था ने दिया गोल्ड मेडल
मनियर, बलिया । निफ्ट चेन्नई के बैचलर आँफ फैशन टेक्नोलाँजी मे जनपद के मनियर निवासी कुँअर विजय सिह के पुत्री सरगम तोमर ने टाप कर परचम लहराने से जिले सहित गांव व माता पिता का नाम रोशन किया टाप करने पर संस्था की ओर से सरगम सिह तोमर को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया । यह खबर मिलते ही मनियर मे खुशी की लहर दौड गयी । बतादे कि सरगम सिह तोमर बलिया जिला के मनियर निवासी व भाजपा के वरिष्ठ नेता व भूमि विकास बैक बांसडीह के चेयरमैन तथा मनियर इण्टर कालेज के उपप्रबन्धक की पुत्री है व भूमि विकास बैक के पूर चेयरमैन कमलेश कुमार सिह के छोटे भाई की पुत्री है सरगम तोमर के दादा स्वर्गीय नरेन्द्र बहादुर सिह उर्फ बलदाऊ जी व माता पुष्पा कुअँर सिह पूर्व ब्लाक प्रमुख रह चुकी है । सरगम तोमर ने उच्च शिक्षा मे सफलता पाने का सारा श्रेय माता पिता को दिया ।परिजन के अनुसार सरगम तोमर ने नमरटेनियर स्कुल व सी एम एस स्कुल लखनऊ से शिक्षा ग्रहण करने के बाद निफ्ट चेन्नई के बैचलर आँफ फैशन टेक्नोलाँजी मे दाखील हुई व कडी परिश्रम के बाद पहलीबार मे सफलता हासील की ।यह खबर मिलते ही बधाई देने वालो का ताता लगा रहा ।बधाई देने वालो मे देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी, श्रीनिवास मिश्र, कन्हैया सिह, मुना उपाध्याय, युवा नेता गोपाल जी, पारस नाथ तिवारी, अशोक पाठक, सत्यनरायन पटेल, प्रभु नाथ उपाध्याय, राम जी, अमर सिह, नशीम भाई, राजेश सिह ,हलचल सिह, लडु पाठक आदि रहे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments