Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

 


गड़वार(बलिया) : स्थानीय विकासखण्ड के चंवरी गांव के ग्रामीणों ने  पूर्व ग्राम प्रधान पर विकास कार्यों में किये गए धांधली  का आरोप लगाते  हुए ब्लॉक मुख्यालय पर  विरोध प्रदर्शन किया।

 विरोध प्रदर्शन के बाद खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी को पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत चंवरी में किये गए कार्यों की जांच करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में जितने विकास कार्य हुये हैं उसमें धन का भारी बन्दरबाट किया गया है।अपात्रों को दिया गया है।साथ ही आरोप लगाया है कि हमलोगों द्वारा उच्च अधिकारियों के पास शिकायत करने पर भी जांच में गलत आख्या प्रस्तुत कर दिया जाता है।किसी भी जांच अधिकारी द्वारा गांव में जाकर जांच नहीं किया जाता है।ग्रामीणों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर गुहार लगाया कि चंवरी गांव में स्थलीय निरीक्षण कर सही आख्या लगाकर न्याय दिलाये।प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप बेचनी,रेखा,विमला,रीत,ददन गिरी,रामायण यादव,वशिष्ठ,छोटेलाल राम,,रमेश गौतम दर्जनों लोग रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments