डीआईजी ने गड़वार थाने का किया वार्षिक निरीक्षण
गड़वार(बलिया) : स्थानीय थाने का वार्षिक निरीक्षण डीआईजी सुरेश चंद्र दुबे ने गुरुवार की देर शाम को किया। थाने में पहुंचने पर एसआई वरुण कुमार राकेश व अन्य पांच पुलिसकर्मियों ने उन्हें सलामी दिया।उसके उपरांत उन्होंने महिला हेल्प कक्ष में जाकर महिला हेल्प डेस्क प्रभारी प्रियंका यादव व दीवान से थाने में फरियाद लेकर आने वाली महिलाओं की समस्या का त्वरित निस्तारण करने के लिए कहा साथ ही जरूरी दिशा निर्देश दिए।उसके उपरांत थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कार्यालय में रखे गए रजिस्टर को बारीकी से अवलोकन किया।क्षेत्र के कुछ सम्मानित लोगों से भी आगामी पंचायत चुनाव से संबंधित वार्ता की। निरीक्षण के क्रम में माल खाने के निरीक्षण के क्रम में जो लाइसेंसी असलहा अभी तक नहीं जमा हुआ है उसे तत्काल जमा कराने के लिए थाना प्रभारी राजीव सिंह को निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने एसपी को थाने की निर्माणधीन बिल्डिंग को ठेकेदार से कहकर जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिये।वहीं आगामी पंचायत चुनाव को लेकर थाने के समस्त स्टाफ को ब्रीफ भी किये।डीआइजी ने पत्रकारों को बताया कि थाने में डॉक्युमेंट सही तरीके से रखे गए हैं पीछे के रिकार्ड भी ठीक हैं।उसके बाद थाना चौराहा से लेकर त्रिकालपुर तिराहे तक पुलिस कर्मियों के साथ रुट मार्च किए।अंत में त्रिकालपुर तिराहे पर पुलिस सहायता कक्ष का लोकार्पण किए।इस मौके पर एसपी डॉ. विपिन ताडा ,एएसपी संजय कुमार,सीओ सदर अरुण कुमार सिंह, थाना प्रभारी राजीव सिंह,रतसर चौकी प्रभारी रामअवध, ताखा चौकी प्रभारी कमला सिंह यादव ,एसआई वरुण कुमार राकेश सहित समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments