वस्त्र व्यावसायी के निधन पर शोक
रेवती (बलिया) नगर के गुदरी बाजार वार्ड नं 13 निवासी वस्त्र व्यावसायी जवाहर प्रसाद केशरी (65) का गुरूवार की रात असमायिक निधन हो गया । गुरूवार को दिन में श्री केशरी का ब्लड प्रेशर हाई होने पर आनन फानन में बलिया निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । हालत गंभीर होने पर वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही गुरुवार की रात निधन हो गया। उनका दाह संस्कार हुकुमछपरा गंगा घाट पर संपन्न हुआ । मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र बम जी केशरी ने दी। नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय , सपा नेता पप्पू पांडेय , व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष वीरेंन्द्र गुप्ता, महामंत्री राजेश केशरी, राजेश गुप्ता आदि ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को सात्वना दी ।
पुनीत केशरी
No comments