बंद पड़े सरकारी व प्राईवेट विद्यालय खुलते खिले बच्चों व अध्यापकों के चेहरे
हल्दी, बलिया । वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लगभग एक वर्ष से बंद पड़े सरकारी व प्राईवेट विद्यालय सोमवार से खुल गए।विद्यालय के खुलते ही बच्चें अपने ड्रेस में अपने विद्यालय में पहुचे।जहाँ अपने सहपाठियों व अध्यापकों से मिलकर काफी प्रसन्न दिखे।वहीं क्षेत्र के कठहीं कृपालपुर स्थित राज गुरुकुल विद्यापीठ के प्रिंसिपल निर्मल जेना ने सोमवार को शासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए स्वयं विद्यालय आये बच्चों को सेनेटाइजर से हाथ धुलवा कर मास्क वितरित किया।इसके बाद बच्चे अपने कक्षा में जाकर पढ़न- पाठन की शुरुआत किये।
सुशील द्विवेदी
No comments