Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस ने गांजे के साथ किया एक को गिरफ्तार

 


हल्दी, बलिया । पुलिस अधीक्षक विपिन तांडा के निर्देश पर जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार की सुबह हल्दी पुलिस ने गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

   सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष हल्दी मनोज कुमार सिंह अपने हमराहियों का० गिरिजाशंकर यादव,का०अनिल सिंह,हे० का० राम सिंह के साथ रामगढ बाजार में थे।तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांजा लेकर विहार से गंगापुर घाट पर नाव से उतर कर हल्दी किसी को बेचने के लिए जा रहा है। इस पर थानाध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ पचरुखिया ढाले पर पहुचे थे कि एक व्यक्ति झोला लिए हल्दी की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया पुलिस ने उसे रोक तलाशी ली तो झोले में एक किलो 250 ग्राम  गांजा मिला।पुलिस द्वारा उसे थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम निरंजन सिंह पुत्र स्व० राजाराम सिंह निवासी सिताबदियारा,थाना दोकटी, जिला बलिया बताया।पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ अपराध संख्या 24/21 ,धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।



सुशील द्विवेदी

No comments