मिशन प्रेरणा के तहत, प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का हुआ आयोजन
संतोष शर्मा
सिकंदरपुर(बलिया) कोरोनाकाल में विद्यालयों का संचालन भौतिक रूप में नहीं हो सका। इससे कई शैक्षिक कार्यक्रम पिछड़ गए, साथ ही समुदाय का भी जुड़ाव से स्कूल नहीं रह सका। इसे ध्यान में रखकर विकासखंड स्तर पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शिव नारायण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि ओपी यादव रहे वही इस कार्यक्रम के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर श्री प्रभात कुमार श्रीवास्तव रहे। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अक्षरों का वर्णमाला, गणितीय संख्या, संख्याओं का खेल आदि बच्चों द्वारा चार्ट पर बनाया गया था। इस दौरान बीएसए ने प्रदर्शनी का गहनता से निरीक्षण कर खूब सराहना की।वही मुख्य अतिथि ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रेरणा के तहत बच्चों में हर कला को सीखने की जिज्ञासा होनी चाहिए।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जहीर आलम ने किया वही संचालन डॉक्टर मोहन कांत राय ने किया।इस दौरान सुशील कुमार अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर, विनय कुमार यादव मंत्री, अनिल कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष,विनोद यादव जिलाकोषाध्यक्ष ,सत्येंद्र नाथ राय, अमरनाथ यादव, आलोक यादव, एआरपी श्री अरविंद सिंह, आशुतोष यादव, राजदेव यादव आदि मौजूद रहे।
अनमोल धरोहर है हमारी संस्कृति सभ्यता और पर्यावरण इसका जतन संरक्षण एवं रक्षण मेरी ही जिम्मेदारी है दोस्तो मैं हर पल हर हाल मे तैयार हू और आप मित्रो।
ReplyDelete