जल जीवन का मूल आधार: सीडीओ
रिपोर्ट : धीरज सिंह
बलिया: नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में 'कैच द रेन' कार्यक्रम के तहत जनपद के वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में पानी बचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत सीडीओ डॉ विपिन जैन ने किया। उन्होंने कहा कि जल की हर एक बूंद हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। पेयजल व सिंचाई की तीन चौथाई जरूरतें भूजल से पूरी होती है, इसलिए इसका संरक्षण हम सबको मिलकर करना होगा। जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने उपस्थित युवाओं को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। डीडीओ राजित राम मिश्र, नमामि गंगा के जिला परियोजना अधिकारी शलभ उपाध्याय, लेखाकार नवीन सिंह, सिमरन सिंह, गुप्तेश्वर प्रसाद, हिमांशु सिंह, आशीष गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, विनोद चौरसिया, सोनू देव यादव, प्रमिला वर्मा, राहुल कुमार, नंदनी सिंह, श्रेया गुप्ता ,वंदना तिवारी, कुश कुमार, कुमारी रिंकू, अनीशा ,शालू सिंह, कार्तिक राय, हिमांशु पांडे आदि थे। संचालन अभिषेक राय ने किया।
No comments