Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मनियर ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य पद के तीनों वार्डों के अनारक्षित घोषित होते ही चुनावी सरगर्मी हुई तेज

 


मनियर, बलिया । मनियर ब्लाक अन्तर्गत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए तीनो वार्डो (15 ,16 ,17 ) के अनारक्षित घोषित होते ही तीनो वार्डो मे चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है एक ओर जहां सदस्य पद हेतू अपनी अपनी दावेदारीयो को लेकर सम्भावित उम्मिदवारो ने अपने समर्थको के साथ स्थिती पर चर्चा कर रहे है  वही कमोबेश सब यही मान रहे है कि सीटो के अनारक्षित रहने मे सभी को अपना चुनावी कौशल दिखाने का भरपुर अवसर मिलेगा ।मतदाता अपने मतो द्वारा प्रत्याशियो के कार्यो का वास्तविक मुल्याकन कर पायेगे । गौर तलब हो कि मनियर ब्लाक अन्तर्गत आने वाले  जिलापंचायत के तीनो वार्ड संख्या आरक्षण के नियमानुसार अबकी बार आनारक्षित घोषित किये गये है चुनावी जानकारो के माने तो एक दौर था कि जब जनपद के राजनिती मे मनियर का एक अलग मुकाम हुआ करता था बदलते दौर के साथ चुनावी रणनीतिया व आदर्श ने बेशक बदलाव आया हो मगर लोकतन्त्र के मुल मे जनता का व जनता के लिए जनता  द्वारा उच्चतम आदर्शो  से आज भी कोई इन्कार नही कर सकता लोगो की माने तो तीनो वार्डो मे इसबार  धुरन्धरो सहित समाजिक क्षेत्र मे लम्बे समय से कार्य कर रहे तमाम एैसे नये चेहरे भी अबकी बार चुनाव मे आमने सामने होगे  वही नही जो लोग प्रधान पद के दावेदारी से बंचित रह चुके है  उनका भी इस पद के दमदारी से  चुनाव लडने की सम्भावना जतायी जा रही है ।जिसपर जनता मताधिकार का प्रयोग करते हुए जित का सेहरा बाधेगी ।



राममिलन तिवारी

No comments