छापेमारी के दौरान ईट भट्ठों पर धधकती मिली कच्ची शराब की भट्ठियां
बेल्थरारोड,बलिया। जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा बड़े बकाएदारों से राजस्व वसूली के सख्त निर्देश मिलने के बाद एक्शन में आए उपजिलाधिकारी बेल्थरारोड सर्वेश यादव ने रविवार को खनन अधिकारी योगेन्द्र भदौरिया और तहसीलदार जितेंद्र सिंह के साथ बड़े बकायेदारो की लिस्ट में शामिल सात ईंट-भट्ठों पर रायल्टी वसूली के लिए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ईट भट्ठों पर अवैध कच्ची शराब की भट्ठियां धधकती मिलीं। तहसील प्रशासन ने तीन ईंट-भट्ठों को सील कर दिया, वहीं कई ईंट-भट्ठों से करीब 3.60 लाख रुपये की राजस्व की वसूली की गई।
एसडीएम के नेतृत्व में खनन विभाग, तहसीलदार एवं पुलिस टीम ने क्षेत्र सात बड़े बकायेदार ईंट-भट्ठा से राजस्व वसूली के लिए छापेमारी की गई। छापेमारी करने गई टीम को देख ईट भट्ठा संचालक मौके से फरार हो गए। रायल्टी बकाया रखने वाले ईंट भट्ठों पर अर्द्धनिर्मित ईंट को भी नष्ट कर दिया। तेंदुहारी बसर आलम, अतरौल में सुमेर सिंह एवं गौरी ताल घोस में जेपीएस ईंट भट्ठा को अवैध रुप से बिना अनुमति संचालन के आरोप में सील कर दिया गया है। अतरौल के ईंट भट्ठे पर अफसरों ने जमीन के भीतर अवैध रूप से बन रही कच्ची शराब की भट्ठी पकड़ी, जिसे ध्वस्त कर दिया गया। अर्द्धनिर्मित अवैध शराब को भी नष्ट किया गया। सात बड़े भट्ठा स्वामियों पर रॉयल्टी और वाणिज्य कर का 55 लाख बकाया चल रहा है।
संतोष द्विवेदी
No comments