बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की लगाई गुहार
बेल्थरारोड, बलिया : नगरा पुलिस द्वारा बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नही करने पर पीड़ित ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सहित आला अफसरों व आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।
थाना क्षेत्र के चचया निवासी प्रभुनाथ सिंह उप डाकघर नगरा में अभिकर्ता है।8 मार्च को वह घर से दिन में दस बजे पोस्ट ऑफिस आए और बाइक खड़ी कर अपने काम में लग गए। दो बजे के लगभग कही जाने के लिए जब बाइक के पास गए तो बाइक नहीं थी। इधर उधर पूछताछ करने पर बाइक का पता न चलने पर पीड़ित ने बाइक चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की।कई बार भाग दौड़ के बाद भी बाइक चोरी की रिपोर्ट नहीं दर्ज होने पर पीड़ित ने शुक्रवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक,अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी व पुलिस उप महानिरीक्षक एवं मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है।
संतोष द्विवेदी
No comments