Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बंद की जानकारी न होने से इधर उधर भटकते रहे बैंक उपभोक्ता

  


रेवती (बलिया) बैंको की राष्ट्र व्यापी हड़ताल के चलते नगर में कार्यरत भारतीय स्टेट बैंक व सेंट्रल बैंक की शाखा में हड़ताल के चलते बैंक उपभोक्ता इधर उधर चक्कर लगाते रहे। शनिवार व रविवार को अवकाश के चलते ए टी एम भी पैसा के अभाव में बंद रहा । गंगा व घाघरा के तटवर्ती ग्रामीण इलाकों में बाढ, कटान व आग लगी जैसी प्राकृतिक आपदा के चलते सुरक्षा की दृष्टि से लोग बैंकों में अपना पैसा रखते है। जरूरत के अनुसार पैसे निकालकर बाजार हाट करते है । लगातार तीसरे दिन भी बैंक बंद रहने से बाजार में और दिनों की अपेक्षा खरीद ब्रिकी ठप रहने से चहल पहल भी सामान्य रहा ।


पुनीत केशरी

No comments