कोरोना व पंचायत चुनाव को देखते हुए सौहार्द पूर्वक मनाये होली व शब्बेबरात का त्योहार
रेवती (बलिया) वैश्विक महामारी कोरोना व पंचायत चुनाव को देखते हुए होली व शब्बेबरात का त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाये। गांवो में आपसी मतभेद से होली का रंग भंग नही होना चाहिए । इसके लिए सभी लोगों को ऐसे अराजक तत्वों पर नजर रखते हुए पुलिस को समय से सूचित कर सहयोग करना चाहिए । उपरोक्त बाते स्थानीय थाना के उपनिरीक्षक एस.आई. वी पी पांडेय ने गत रविवार की देर सायं थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कही । मूख्य रूप से होलिका दहन , चुनाव पूर्व शस्त्र व असलहे थाना में जल्द से जल्द जमा करने तथा साफ सफाई , पानी व बिजली की आपूर्ति के सम्बन्ध में आवश्यक चर्चा की गई । बैठक में एस आई अखिलेश नारायण सिंह , नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय , भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह , सपा नेता पप्पू पांडेय , अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता , राजेश केशरी , शान्तिल गुप्ता , समाजसेवी अरविंद सिंह , प्रधान अलाउद्दीन , अशोक कुमार , बबलू यादव , शंकर यादव, सुशील सिंह , सभासद विनोद शर्मा , कौशल कुवर , शमीम अहमद , मुकेश पांडेय , अर्जुन चौहान , विजेंद्र राम आदि मौजूद रहे ।
--------
पुनीत केशरी
No comments