वेल्डिग की दुकान मे नकब लगाकर चोरो ने हजारो के माल पर हाथ साफ किया
सहतवार (बलिया)। बीती रात चोरो ने सहतवार चाँदपुर मार्ग पर पेट्रोल टंकी के पास स्थित वेल्डिग के दुकान मे दिवार मे नकब लगाकर हजारो के समान पर हाथ साफ कर दिये। पिड़ित द्वारा चोरी की तहरीर सहतवार थाने मे दे दी गयी है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन मे जुट गयी है।
बताया जा रहा है कि बलेऊर निवासी जिते्द्र गोड़ पुत्र तारकेश्वर गोड़ सहतवार चाँदपुर मार्ग पर पेट्रोल टंकी के बगल मे वेल्डिग दुकान चलाता है। प्रतिदिन की भाँति जितेन्द्र वृहस्पतिवार के शाम को अपनी दुकान बन्द कर घर सोेने चला गया था। शुक्रवार को दस बजे के करीब दुकान खोलकर अन्दर गया तो देखा कि दुकान पुरा अस्त व्यस्त है दुकान के दक्षिण दिवार मे नकब लगा हुआ था। दुकान से चप्सा मशीन, गलेन्डर, फिल्टर हैण्डिल , जरनेटर का डायनेमो, बीस बीस किलो का दो बाट, निहाय,घन,वेल्डिग मशीन का होल्डर गायब है।
रिपोर्ट- जेपी सिह
No comments