पति संग टहलने निकली महिला की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती सहतवार मार्ग पर सैनिक पेट्रोल टंकी के पास रविवार की सुबह 5 बजे पति संतोष चौहान निवासी कस्बा रेवती वार्ड नं 11 संग टहलने निकलीं ऊषा देवी (35) की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई । पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया । घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया । इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया ।
प्रतिदिन की तरह ऊषा देवी पति संतोष चौहान अभिकर्ता एल आई सी के साथ रेवती - सहतवार मार्ग पर टहलने निकली थी। लौटते समय वह पति के पीछे पीछे आ रही थी। इसी दौरान रेवती से सहतवार की तरफ जा रही अज्ञात वाहन ने आगे से टक्कर मार दी । जिससे वह गिर कर छटपटाते हुए बेहोश हो गई। आस पास के लोगो ने 108 नं एम्बुलेंस को फोन कर सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया । जहा डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । सूचना मिलते ही एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय, एस आई मायाशंकर दूबे, अखिलेश नारायण सिंह, सीएचसी पहुंचे तथा घटना के बावत पूछताछ की ।
मृतक के रानी (10) व हनी (6) वर्ष दो नाबालिक बच्चिया है ।
साथ साथ टहलने निकले पति संतोष चौहान के आंखों के सामने हुई इस घटना से वह गुमसुम सा हो गया है। दो बच्चियों के भविष्य/ परविश को लेकर काफी गमगीन है। बड़ी बच्ची रानी का से रो रो कर बुरा हाल है । अबोध हनी भी घटना से अनभिज्ञ परिजनों को रोते देख रोये जा रही थी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है वही पूरे मुहल्ले में शोक की लहर छा गई । घटना की सूचना पर पहुंचे सपा नेता पप्पू पांडेय , मांडलू सिंह, भाजपा के शंभूकान्त तिवारी ने मृतक के परिजनों को ढाँढ़स बढ़ाते हुए हर तरह से सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया ।
पुनीत केशरी
No comments