Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सोनबरसा में चाकुओं से गोदकर युवक की नृशंस हत्या



सोनबरसा । कन्हौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बसाहिया व बेताही गांव के बीच रविवार सुबह एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई। सिर पर चाकू से वारकर हत्या की गई है। शव की शिनाख्त कन्हौली थाना क्षेत्र के खाप गांव निवासी भुगल महतो के पुत्र राकेश महतो (45) के रूप में की गई है। उसके पास एक काला बैग मिला, जिसमें उसके कपड़े एवं जेब से पंजाब का टिकट व सिडिकेट बैंक का एटीएम कार्ड और महज 280 रुपये मिले। कन्हौली थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि मृतक की शिनाख्त होने के बाद उसके स्वजनों को सूचना देकर बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या की वजह की छानबीन चल रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक का हुलिया और उसके पास से बरामद टिकट देखकर स्पष्ट होता है कि वह होली के मौके पर परदेस से गांव लौट रहा था।लूटपाट की नीयत से उसकी हत्या की गई प्रतीत होती है। एक माह उसने अपनी पुत्री की शादी गांव में ही की थी। मृतक के पुत्र राजू महतो ने बताया कि 10 मार्च को भुतही से पंजाब के लिए बस में चढ़ाया था। मृतक के पिता एवं छोटा पुत्र राजवीर महतो पंजाब रहते हैं। पिता दुकान चलाते हैं तो पुत्र सिलाई करता है। स्वजनों की शिकायत घर पर मारपीट करता था राकेश

गांव वालों के मुताबिक महज कुछ दिनों में पंजाब से अचानक उसकी वापसी और फिर हत्या की वारदात समझ से परे है। बताया जाता है कि 10 दिन पूर्व पंजाब में फल की दुकान करने वह गया था। लेकिन, वहां काम का जुगाड़ नही होने के बाद घर लौट आया। शनिवार रात के तीन बजे तक मृतक की बात अपने पुत्र से मोबाइल के जरिये होती रही। उसके पिता ने भुतही चौक पर पहुंच जाने की बात भी बताई थी। पुत्र का यह भी कहना है कि वह घर में स्वजनों से झगड़ा करते रहते थे। शराब पीकर अक्सर घर आते थे और घर के लोगों से लड़ाई करते थे। 10 मार्च को घर से विवाद करके ही पंजाब निकले थे। पुत्र राजू महतो ने बताया कि उस दिन उसने ही उनको भुतही से पंजाब के लिए बस में चढ़ाया था।

सौजन्य : DJ


डेस्क

No comments