Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फार्मासिस्ट के दुर्व्यवहार को लेकर सीएचसी पर लोगो ने दिया धरना

 


रेवती (बलिया) वी पी पेशेन्ट को देखकर फार्मासिस्ट का वी पी हाई होने तथा कथित दुर्व्यवहार  को लेकर भोला ओझा के नेतृत्व में लोग सीएचसी रेवती पर धरना बैठ गये। घंटा भर बाद सीएचसी अधीक्षक द्वारा भविष्य में इस तरह की शिकायत पर आवश्यक  कार्रवाही किये जाने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ । 

नगर के वार्ड नं एक निवासी सोनू कुमार अपनी माता जुमरातन को लेकर सुबह 10 बजे सीएचसी पहुंचे । उन्होंने उपस्थित फार्मासिस्ट डाॅ एस एन तिवारी से अपनी माता का वी पी बढ़ने पर उसे नापने का अनुरोध किया। वी पी देखने के बाद फार्मासिस्ट ठीक है कह कर अस्पताल से बाहर आकर अन्य कार्य देखने लगे । इस बात को लेकर फार्मासिस्ट व सोनू के बीच वाद विवाद हुआ । सोनू ने फार्मासिस्ट द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए इसकी सूचना भोला ओझा व अन्य लोगो को दी। सूचना पर भोला ओझा के पहुंचते ही सभी लोग धरना पर बैठ गये। खबर पाकर एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय, एस आई मायाशंकर दूबे, परमानंद त्रिपाठी मय फोर्स  सीएचसी पहुंच गये। लगभग एक घंटा बाद मौके पर पहुंचे सीएचसी अधीक्षक डाॅ धर्मेन्द्र कुमार को फार्मासिस्ट द्वारा आये दिन मरीजों से दुर्यव्यवहार तथा रैबिज के नाम पर अवैध पैसा लिए जाने का आरोप लगाते हुए भोला ओझा तथा सपा नेता मांडलू सिंह ने लिखित शिकायती पत्रक दिया गया जिस पर अधीक्षक ने एक मौका दिये जाने तथा भविष्य में इस तरह की शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ । इस दौरान डां रोहित रंजन , डाॅ राहुल , समाजसेवी पप्पू पांडेय, मांडलू सिंह,  छोटक पांडेय, रवि उपाध्याय, लूटन , मंजूर आलम आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments