Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मौके पर पहुँचे एसडीएम व बीएसए, प्रधानाध्यक निलंबित


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया: बाँसडीह रोड थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जैदोपुर में एक बच्ची की मृत्यु की घटना के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम बाँसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य व बीएसए शिवनारायण सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के शिक्षक व रसोईया से जरूरी पूछताछ की। प्रथमदृष्टया मृतक बालिका के गले में बेर का बीज फंसने से मौत होने की बात संज्ञान में आने पर बेर के साथ-साथ एमडीएम का भोजन की भी सैंपलिंग कराई गई। उनके साथ थानाध्यक्ष बांसडीह रोड व डीसी एमडीएम थे।


उधर, खंड शिक्षा अधिकारी बांसडीह की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने प्रधानाध्यापक शिव कुमारी यादव को निलंबित कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बुधवार को कुल नामांकित 80 बच्चों के सापेक्ष 34 बच्चे आए थे। प्रधानाध्यापक का कहना है कि सभी बच्चों ने एमडीएम ग्रहण किया, लेकिन अन्य किसी भी बच्चे के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ में यह भी बताया गया कि पहली कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा गुंजन के गले में बेर का बीज फंस गया था। एमडीएम का भोजन और बेर को सैंपलिंग कराकर जांच के लिए भेज दिया गया है।

No comments