बलिया में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद और स्टाफ नर्स एसोसिएशन ने दिया धरना
By: Dhiraj Singh
बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की प्रान्तीय कमेटी के आवाह्न पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के क्रम में एक दिवसीय उपवास धरना जनजागरण अभियान के क्रम में शनिवार को स्टाफ नर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में महिला चिकित्सालय परिसर स्थित हंड्रेड बेड हॉस्पिटल के गेट पर कर्मचारी संघ के घटक संगठनों ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन कर गेट मीटिंग किया। जिला महिला अस्पताल गेट मिटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने और संचालन मंत्री हेमवन्त सिंह ने किया।उक्त गेट मिटिंग में उपाध्यक्ष गिरजेश कुमार उपाध्याय, नन्दन लाल भारती,अवधेश फिल्म अवधेश सिंह योगेंद्र पांडेय, राजमंगलयादव, अशोक कुमार सिंह,शशि भूषण मिश्र,अनिल कुमार, अविनाश चौरसिया, बदरे आलम, प्रवीण त्रिपाठी, रवि कुमार , अजय कुमार तारा ठाकुर कुमार उमा श्रीवास्तव, सुभावती यादव पुष्पा रावत कंचन पांडे सरिता गुप्ता संध्या श्रीवास्तव अनीता मिश्रा वंदना सिंह कुसुम सीता श्रीवास्तव संदीप अमरेंद्र आरती नीलम आदि मौजूद रहे । वक्ताओं ने सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि प्रान्तीय संगठन के आह्वाहन पर आगामी 18मार्च को एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम की सफल बनाने हेतु कर्मचारी जागरुकता अभियान के तहत जिला महिला चिकिसालय के गेट पर धरना सभा की गयी।
No comments