कोरोना संक्रमण के कारण बन्द विद्यालय खुलते ही बच्चों का अनोखे तरीके से हुई विद्यालयों में स्वागत
बैरिया (बलिया) कोरोना संक्रमण के कारण 338 दिन दिनों से बंद विद्यालय सोमवार को कक्षा एक से पांचवीं तक के खुलते हैं बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई । विद्यालयों द्वारा भी इस अवसर पर तरह तरह के आयोजन किए गए । इसी क्रम में नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर प्रधानाचार्य डॉ राजेंद्र पांडेय विद्यालय परिवार के साथ में मुख्य अतिथि धीरज सिंह पत्रकार द्वारा बच्चों का स्वागत किया गया ।
मुख्य अतिथि को विद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया विद्यालय सोमवार को गुब्बारों से सजाया गया था जगह-जगह सेनीटाइजर रखा गया था इसी क्रम में ग्राम प्रधान मुरारपुट्टी दयाशंकरपाठक द्वारा प्राथमिक विद्यालय मुरारपुट्टी पर बच्चों का स्वागत कर शुभकामनाएं दी मास पहने सेनीटाइज का प्रयोग करने के साथ ही स्वच्छता के बारे में जानकारी मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान द्वारा बच्चों को रोली का तिलक लगाया गया माला पहनाकर विद्यालय में प्रवेश हुआ बच्चे मुस्कुराते हुए तालियों की गड़गड़ाहट करते हुए अपने कक्षा में प्रवेश किए ग्राम प्रधान द्वारा बच्चों को मिष्ठान भी खिलाया गया।
वी चौबे
No comments