लावारिश बरामद बाईक को पुलिस ने किया वाहन स्वामी को सुपुर्द
रेवती (बलिया) गत गुरूवार की रात बड़ी बाजार शिवाला के समीप पुलिस ने बरामद की गई लावारिश बाईक को शनिवार को वाहन स्वामी को सुपुर्द कर दिया ।
दरोगा यादव निवासी गांव दलछपरा गत गुरूवार की सायं रेवती बाजार आया था। सायं को वापस लौटते समय शिवाला के समीप खड़ी किये गये बाईक को भूलवश वही छोड़ कर गांव चला गया । शुक्रवार की सायं बाईक का पता चलने पर थाना पहुंच कर कागजात दिखाया । एस आई परमानंद त्रिपाठी ने बताया कि बाईक का कागजात सही पाये जाने पर शनिवार को दारोगा यादव को सुपुर्द कर दिया गया ।
पुनीत केशरी
No comments