ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत
बेल्थरारोड, बलिया । बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर बुधवार को सुबह एक दर्दनाक घटना घट गई। एक 19 वर्षीय युवक ट्रेन से कटकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। युवक ने आत्म हत्या क्यो की, इसका पता नहीं चल सका है। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस पोस्टमार्टम हेतु शव को मऊ भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर सुबह कृषक एक्सप्रेस आकर खड़ी थी। ट्रेन को आगे बढ़ने के लिए जैसे ही हरा सिग्नल मिला और ट्रेन चलने को हुई तभी लोग कुछ समझ पाते तबतक एक 19 वर्षीय युवक कृषक एक्सप्रेस के सामने पटरी पर पेट के बल लेट गया और ट्रेन के चलते ही उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए और दर्दनाक मौत हो गई।युवक के ट्रेन से कटते ही लोगो की चिखे निकल गई। युवक के पास से जीआईटीआई लखनऊ का परिचय पत्र मिला है, जिसके आधार पर शिनाख्त हुआ। परिचय पत्र पर उसका नाम पता विनीत कुमार पुत्र अजीत राम ग्राम तियरा हैदरपुर थाना नगरा जनपद बलिया अंकित है। परिचय पत्र के आधार के युवक के आत्महत्या की खबर उसके परिजनों को दे दी गई है। मृतक के बैग में उसका कपड़ा व मोबाइल भी मिला है। युवक ने ऐसा कदम क्यो उठाया, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में शोक छा गया और सभी आनन फानन में मऊ के लिए रवाना हो गए।
संतोष द्विवेदी
No comments