Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कब है शहादत दिवस पर कवि सम्मेलन व मुशायरा

 


गड़वार(बलिया) : कस्बा के रामलीला मंच पर आगामी 23 मार्च को शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर रात 8बजे से कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन किया गया है।सम्मेलन के संयोजक बब्बन सिंह'बेबस'ने बताया कि डॉ. ओमपाल सिंह(फिरोजाबाद),प्रांजल सिंह(आगरा),अवधेश प्रताप सिंह(बलरामपुर),मिथिलेश गहमरी,विनय राय(गाजीपुर),नंद जी नंदा,गयाशंकर प्रेमी,शशि प्रेम देव,बृजमोहन प्रसाद अनाड़ी(बलिया),डॉ. सत्य बदा सत्यम(गोरखपुर)सहित प्रदेश के नामचीन कवि व कवियत्री इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे।कार्यक्रम में देशभक्ति कविताएं गूजेंगी।लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और आजादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments