लावारिश बाईक बरामद
रेवती (बलिया) नगर के बड़ी बाजार शिवाला के समीप एक लावारिस पड़ी बाईक को पुलिस ने बरामद किया है ।
गत गुरूवार की रात शिवाला के समीप बिना नं की सुपर स्पलेन्डर बाईक खड़ी देख आस पास के दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने बाईक को मौके से उठवाकर थाना लाई । एस एच ओ यादवेंन्द्र पांडेय ने बताया कि उक्त बाईक के मामले की अभी जांच की जा रही है ।
पुनीत केशरी
No comments