नाबालिक बालिका को भगाने का आरोपी बालिका सहित गिरफ्तार
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय नाबालिक बालिका को एक युवक द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया हैं । पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर बालिका को बरामद कर लिया है ।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने गत सोमवार की शाम पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव का ही एक युवक उसकी पुत्री को भगा ले गया है। एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय ने बताया की पुलिस द्वारा 366, 376 , (3) व 3/4 (2) पास्को एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर लिया गया । मंगलवार को सुबह मुखबिर की सूचना पर एस.आई. वी पी पांडेय ने हमराह पुलिस कांस्टेबल राजा कुमार , शैलेश व महिला कांस्टेबुल सरिता पटेल के साथ आरोपी युवक अजीत साहनी निवासी गांव बहादुरपुर दतहां जो टीएस बंधा के दतहां चट्टी के हनुमान मंदिर के समीप अन्यत्र भागने के प्रयास में साधन का इन्तजार कर रहा था गिरफ्तार कर लिया गया । उसके साथ बालिका भी बरामद कर ली गई। घटना की विवेचना (पूछताछ) के दौरान बालिका से दुष्कर्म किये जाने की बात प्रकाश में आने पर आरोपित युवक का चालान न्यायालय व पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया ।
पुनीत केशरी
No comments