चोरों ने नगदी सहित तीन लाख के गहने उड़ाए, तीन दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं
बेल्थरारोड, बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के मलप हरसेनपुर गॉव में 19 मार्च की रात चोरों ने घर में घुस कर नगदी सहित तीन लाख के गहने लेकर चले गए। घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी। बेटी की शादी से पहले चोरों ने घर साफ कर दिया ।पीड़ित ने थाने पर चोरी की तहरीर दे दी है लेकिन पुलिस तीन दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं की है।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है । डॉयल हंड्रेड को सूचना दिए थे,वह मौके पर गयी थी ।
नगरा थाना क्षेत्र के मलप (बुड़ानपुर ) निवासी बब्बन यादव का परिवार 19 मार्च की रात खाना खा कर सो गया था।रात में किसी समय चोर घर के पूरब तरफ स्थित शौचालय के सहारे छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते उतर कर घर में घुस गए।घर के एक कमरे के अंदर बड़ा बक्सा था ,इस कमरे में दरवाजा अभी नहीं लगा है ।चोर बड़े बक्से का ताला तोड़कर बक्से के अंदर रखे दो बक्से लेकर चले गए ।घर से पूरब 150 मीटर की दूरी पर दोनों बक्सो को तोड़कर 40 हजार नगदी के अलावे ढाई लाख के गहने निकाल लिए ।सुबह गॉव का एक व्यक्ति खेत मे बक्से को देखा तो शोर किया।शोर पर आस पास के लोग जुट गए ।बब्बन यादव भी पहुंचे और पहुचते ही अपने बक्से पहचान लिए। पीड़ित का कहना है कि चोरी की सूचना डॉयल हंड्रेड पर देने के बाद थाने आकर चोरी की तहरीर दी लेकिन अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। वही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक ने कहा कि मुझे तहरीर नहीं मिला है ।पीड़ित ने बताया कि लड़की की शादी तय हो चुकी है ,अभी दिन नहीं रखा गया है ।
संतोष द्विवेदी
No comments