Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पंचायत चुनाव की आरक्षण सुची जारी होते ही गर्माने लगी गंवई राजनीति

 


मनियर, बलिया । पंचायत चुनाव की आरक्षण सुची जारी होने के बाद गंवई राजनीति अब धीरे-धीर गर्माने लगी है। अपनी-अपनी दावेदारियों को लेकर प्रत्याशियों ने मतदाताओ से सम्पर्क अभियान तेज कर दिया है। हवा का रुख भांपने व अपने पक्ष में वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशीगण जगह-जगह मतदाताओं के साथ बैठकें व चर्चा भी आयोजित कर रहे हैं। हाँलाकि इन सबसे इतर सामान्य वोटर फिलहाल सबकी सुनते हुए अपनी चुप्पी साधे हुए है। जानकारों की मानें तो इन बनते-बिगड़ते चुनावी समीकरणों के बीच वैसे लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है जो आरक्षण के कारण चुनावी समर में अपने दाँव दिखाने से वंचित हो गए हैं। एक-एक वोटों के लिए जारी रस्साकस्सी के बीच इस बात में कोई संशय नहीं कि अपने समर्थकों के बीच इनकी गहरी पकड़ समर्थित प्रत्याशियों के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकती है। बहती चुनावी बयार में सबसे दिलचस्प बात ये है कि जिला पंचायत सदस्य ,ग्राम पंचायत सदस्य , क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशीगण  केवल अपने पक्ष मे मतदान करने के लिए गुहार लगा रहे हैं। इस डर से कि कहीं किसी और पद हेतु अपने पसंद के प्रत्याशी का वोट मांगने से उनका अपना ही वोटर न भड़क जाए,कोई भी  प्रत्याशी दूसरे प्रत्याशी के साथ घूमने से दूरी बना रहा है।



राममिलन तिवारी

No comments