व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने रेवती इंस्पेक्टर से भेट कर नगर में नो एन्ट्री के संबध में दिये आवश्यक सुझाव
रेवती (बलिया) अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अनिल कुमार केशरी व नगर अध्यक्ष वीरेंन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार की सुबह स्थानीय थाना के एस.एच. ओ. यादवेन्द्र पांडेय से भेंट कर व्यापारियों के हित में आवश्यक सुझाव रखा। जिसमें मुख्य रूप से नगर के बाजार में नित्य दिन लगने वाले जाम को देखते हुए सुबह नौ बजे से शाम 5 बजे तक पहले की तरह ट्रैक्टर व ट्रक के प्रवेश पर रोक लगाने तथा सोलर लाईट, बाईक की चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की । एस.एच.ओ. श्री पांडेय ने व्यापार मंडल के सुझाव को देखते हुए गुरूवार से ही नो एन्ट्री सुनिश्चित करने के साथ सौर उर्जा व बाईक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतू रात में पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने का आश्वासन दिया । प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष शांतिल गुप्ता , महामंत्री राजेश केशरी , कोषाध्यक्ष रमेश सोनी , मीडिया प्रभारी सूरज केशरी , सूचना व प्रचार मंत्री मुहम्मद अरमान शामिल रहें ।
-------
पुनीत केशरी
No comments