Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहा सम्पन हुआ पशु आरोग्य मेला


दुबहड़/बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार स्थानीय क्षेत्र के अड़रा स्थित खेल मैदान पर पशुपालन विभाग बलिया के तत्वावधान में पं• दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन मंगलवार को किया गया। मेले में विभिन्न सैकड़ों पशुओं के विविध प्रकार के रोगों का निःशुल्क उपचार किया गया। पर्यवेक्षण अधिकारी के रूप में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया सदर डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह एवं मेला प्रभारी के रुप में डॉ सुनील कुमार रहे। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने पशुपालकों को पशुओं में होने वाले विभिन्न प्रकार की बीमारियां,संचारी रोग नियन्त्रण, श्वेत क्रांति योजना के अंतर्गत वर्गीकृत कृत्रिम गर्भाधान कराकर बछिया का प्रजनन, पशुओं में बांझपन की समस्या एवं उसका निवारण, पशुओं में कीड़ी एवं केंचुओं से होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों, विभिन्न प्रकार के खुरपका, मुंहपका आदि संक्रामक रोगों के टीकाकरण से बचाव सहित नारी मिशन सशक्तीकरण आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं पशुपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं के सहभागिता के लिए   उन्हें प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राज्यमंत्री आनन्दस्वरुप शुक्ल के प्रतिनिधि के रूप में उनके बड़े पिता राजेन्द्र शुक्ला ने गौमाता को माल्यार्पण कर एवं गुड़ खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। 

इस अवसर पर डॉ बी के सिंह, डॉ लालजी यादव, डॉ अग्रेस यादव, डॉ संजीव कुमार, ऋषिप्रकाश, विपिन कुमार, गुड्डु कुमार, वीरवैक के संदीप सिंह, धनंजय वर्मा, अनुप भारती, राजेश यादव, भुवर यादव, ओम यादव आदि मौजूद थे।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments