नवसृजित नगर पंचायत रतसरकला के प्रथम अधिशासी अधिकारी के रुप में सीमा राय ने कार्यभार संभाला
रतसर(बलिया) जनपद के नवसृजित नगर पंचायत रतसरकला के प्रथम अधिशासी अधिकारी के रूप में रविवार को सीमा राय ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बांसडीह में वतर्मान समय में कार्यरत हैं अब वह रतसरकला के अधिशासी अधिकारी के रूप में अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगी। ईओ सीमा राय ने कार्य भार ग्रहण करते ही शासन के मंशानुसार नगर पंचायत को विकास से सुसज्जित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। स्वच्छता मिशन को गति देते हुए नगर को स्वच्छ बनाने में सकरात्मक पहल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नगरपंचायत में शामिल गांवों का कैसे चातुर्दिक विकास हो यह शासन की मंशा के अनुरूप होगा और शीघ्र ही सभी ब्यवस्थाएं जनता को मिलने लगेगी।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments