ट्रक के धक्के से बाईक सवार दो घायल
रेवती (बलिया) बैरिया थाना अंतर्गत रेवती बैरिया मार्ग पर गंगा पांडेय के टोला व दलपतपुर के बीच में ट्रक से धक्का लगने से बाईक सवार दो लोग घायल हो गये ।
राकेश केशरी (35) निवासी कस्बा रेवती नगर के ही राजकुमार केशरी "भिखारी" (50) के साथ बाईक से शनिवार की शाम बैरिया से रेवती आ रहे थे। गंगा पांडेय के टोला व दलपतपुर के बीच रेवती से बैरिया की तरह जा रही ट्रक से धक्का लगने से दोनो बाईक सहित सड़क से नीचे गड्ढ़े में गिर गये। आस पास के लोगों ने 108 नं एम्बुलेंस से दोनो को सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया । राकेश केशरी को हल्का चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि राजकुमार भिखारी को पैर में फैक्चर के चलते ट्रीटमेन्ट के बाद जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया ।
पुनीत केशरी
No comments