Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आर एन पी क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन चार टीमों के बीच हुआ मुकाबला

 


रेवती (बलिया) नगर के सीएचसी के समीप आयोजित आर एन पी क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन - 1 के तीसरे दिन चार टीमों के बीच मुकाबला (मैच) खेला गया । 

पहले मैच में वार्ड नं 9 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट पर 99 रन बनाया । जबाब में खेलने उतरी वार्ड नं 15 एकादश की टीम ने दो विकेट से मैच जीत लिया । 

दूसरे मैच में वार्ड नं 8 की टीम ने 12 ओवर में 8 विकेट पर 114 रन बनाया । इसके जबाब में वार्ड नं 10 एकादश  की टीम ने कांटे के संघर्ष में 11.5 ओवर में मैच जीत लिया । इसके पूर्व नगर के  वार्ड नं 15 के सभासद प्रेम कुमार साहनी , 9 के रूपेश पांडेय , 10 के विनोद शर्मा , 8 के घूरा राजभर ने अलग अलग फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया । कंमटेटर अंकुर सिंह , अम्पायर रूपेश पांडेय रहे ।  इस अवसर पर नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि व आयोजक कनक पांडेय , कलयुगी पांडेय , गोलू पटेल , राजू पांडेय आदि मौजूद रहे ।

------

पुनीत केशरी

No comments