आर एन पी क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन चार टीमों के बीच हुआ मुकाबला
रेवती (बलिया) नगर के सीएचसी के समीप आयोजित आर एन पी क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन - 1 के तीसरे दिन चार टीमों के बीच मुकाबला (मैच) खेला गया ।
पहले मैच में वार्ड नं 9 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट पर 99 रन बनाया । जबाब में खेलने उतरी वार्ड नं 15 एकादश की टीम ने दो विकेट से मैच जीत लिया ।
दूसरे मैच में वार्ड नं 8 की टीम ने 12 ओवर में 8 विकेट पर 114 रन बनाया । इसके जबाब में वार्ड नं 10 एकादश की टीम ने कांटे के संघर्ष में 11.5 ओवर में मैच जीत लिया । इसके पूर्व नगर के वार्ड नं 15 के सभासद प्रेम कुमार साहनी , 9 के रूपेश पांडेय , 10 के विनोद शर्मा , 8 के घूरा राजभर ने अलग अलग फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया । कंमटेटर अंकुर सिंह , अम्पायर रूपेश पांडेय रहे । इस अवसर पर नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि व आयोजक कनक पांडेय , कलयुगी पांडेय , गोलू पटेल , राजू पांडेय आदि मौजूद रहे ।
------
पुनीत केशरी
No comments