लूट की झूठी सूचना पर रात में हलकान रही पुलिस
रेवती (बलिया) लूठ की झूठी खबर पर सोमवार की रात रेवती पुलिस काफी हलकान रही । मामला पंचायत चुनाव के विवाद से संबंध रहा ।
थाना क्षेत्र के अचलगढ (मानसिंहछपरा ) गांव में अंजनी मिश्रा व सिपाही गोड़ प्रधानी के चुनाव को लेकर अपने प्रचार प्रसार में पहले से लगे हुए थे। रविवार को अंजनी मिश्रा के समर्थक संतोष मिश्रा व सिपाही गोड़ के समर्थक जय प्रकाश पासवान के बीच वाद विवाद व गाली गलौज हो गया । जय प्रकाश पासवान चाहता था कि संतोष मिश्रा अंजनी मिश्रा का साथ छोड़ सिपाही गोंड के पक्ष में आ जाय । उस पर दबाव बनाने की नियत से सोमवार की रात साढ़े नौ बजे जय प्रकाश पासवान ने डायल 112 नं पुलिस को सूचना दी अचलगढ पुलिया के पास तीन चार की संख्या में बदमाश उसका मिर्चा व्यवसाय का रखा एक लाख बीस हजार लूट लिये है । अपनी बाईक सड़क के किनारे लेटा दिया । घटना की सूचना पर एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय मय फोर्स मौके पर पहुंचे । खबर मिलते ही मौके पर सी ओ बैरिया राजेश कुमार तिवारी भी पहुंच गये ।
जय प्रकाश पासवान का पैकेट चेक किया गया तो उसमें लगभग साढ़े चार हजार रूपये नगद व दो मोबाईल बरामद हुआ । बाईक भी सुरक्षित थी। संदेह होने पर पुलिस ने सख्ती की तो उसने बताता कि संतोष मिश्रा को फ॔साने व दबाव बनाने के लिए झूठी खबर दिया था। वैसे दोनो पहले से खाने पीने के आदि रहें हैं । पुलिस ने जयप्रकाश पासवान व संतोष को हिरासत में लेकर मंगलवार को दिन में शान्ती भंग की कार्यवाही करते हुए 151 के तहत चालान न्यायालय कर दिया गया ।
पुनीत केशरी
No comments