Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इण्डियन फार्मर्स फर्टीलाइजर्स कोआपरेटिव ने आयोजन किया किसान दिवस समारोह

 


मनियर, बलिया । इण्डियन फार्मर्स फर्टीलाइजर्स कोआपरेटिव की तरफ से मनियर बस स्टैण्ड इफको बाजार पर किसान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। 

इसमें किसानों को फसल संबंधित उपाय के बारे में चर्चा करते हुए प्रवंन्धक केबीके सोहांव डां बेद प्रकाश सिंह ने बताया कि प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जैसे जनरली पौधे बिना मानवीय सहायता के फलते फूलते रहते हैं। उन्हीं की तरह स्वालंबी जीवन प्रक्रिया खेतो पर लगी फसलों में प्रयोग करने से भुणात्म उत्पाद एवं पर्यावरण के लिए हितौसी पाया जाएगा। जैविक खेती के लिए उर्द मूंग ढ़ैचा की बुआई करें। क्षेत्राधिकारी बलिया अनुज शुक्ला नैनो उत्पाद ( इफको के प्रयोग ) का मंत्र पर चर्चा किए।

इफको एमसी अनिल सिंह, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंण्डार विनोद कुमार यादव आदि ने किसान हितों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


राममिलन तिवारी

No comments