Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी:चोरी छिनैती करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा, भारी सामान बरामद

 


बेल्थरारोड, बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में भीमपुरा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने रविवार की रात क्षेत्रीय इलाकों में मोबाइल चोरी व छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन नाबालिग सहित पांच सदस्यों को 9 अदद मोबाइल, 3600 रुपये नगद, एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों के पास दो बाइक भी मिली जो कागजात न दिखा पाने पर सीज कर दी गयी। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

            भीमपुरा पुलिस रविवार की रात दो वांछितों के घर दबिश देकर क्षेत्र के बाहरपुर बॉर्डर का निरीक्षण करने जा रही थी। थाना प्रभारी शिवमिलन, हेड कांस्टेबल छबिराज, का. अशोक कुमार, का. रमेश चौहान, का. रामकरन आदि के साथ नेवादा पुलिया से जैसे ही आगे बढ़े एक मकान के बरामदे में दो बाइक खड़ी दिखी। संदेह होने पर पुलिस छानबीन के लिए बाइक के पास पहुंचे तो मकान के पीछे से कुछ लोगो की खुसुर फुसुर की आवाज आ रही थी।ध्यान से सुनने पर वो आपस मे लूट की मोबाइल के पैसों का आपस मे बटवारे की बात कर रहे थे। इतना सुनते ही पुलिस की टीम घर की दोनो तरफ से घेराबन्दी कर 5 बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों में नेवादा निवासी नितीश कुमार उर्फ अभय रंजन यादव के पास से तीन मोबाइल एक देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस, बलेसर निवासी दीपक यादव के पास से एक मोबाइल, भीमपुरा निवासी सैफ के पास से दो मोबाइल व छत्तीस सौ रुपये नगद, भीमपुरा निवासी शनि खरवार के पास से एक और इमरान के पास से दो मोबाइल बरामद हुई। दोनों बाइकों के बारे में जब उनसे पूछताछ की गई तो एक को नीतीश व दूसरे को शनि खरवार ने अपना बताया लेकिन गाड़ी के कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने सभी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। थाना प्रभारी शिवमिलन ने बताया कि पकड़े गए युवकों में तीन नाबालिग है जबकि नितीश इस गिरोह का सरगना है जिसके संरक्षण में ये सब मोबाइल की चोरी व छिनैती की घटना को अंजाम देते है। नीतीश पर पहले से भी एक मुकदमा दर्ज है।

                               

संतोष द्विवेदी

No comments