नगर पंचायत के सभासद ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जांच रिपोर्ट पर कार्यवाई कराने को की मांग
मनियर, बलिया । स्थानीय नगर पंचायत मनियर के वार्ड न०6 के सभासद अमरेन्द्र कुमार सिह ने विगत दिनों जिलाधिकारी बलिया को जांच रिपोर्ट पर कार्यवाई के सम्बन्ध मे ज्ञापन देते हुए करवाई करवाये जाने की मागं की है । दिये गये ज्ञापन मे उल्लेख किया गया है कि नगर पंचायत मनियर मे अध्यक्ष /अधिशासी अधिकारी की मिली भगत से हुए लुट खशोट के सम्बन्ध मे विगत दिनो जाचं हेतू पत्र दिया गया था जिसपर तत्कालिन जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बांसडीह की अध्यक्षता मे टीम गठीत कर जांच शौपा पर अबतक कोई कारवाई नही हो पायी है ज्ञापन के अनुसार उपजिलाधिकारी बांसडीह मौखिक यह बता रहे है कि उन्होने अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय मे भेज दिया है बावजूद उनके उक्त रिपोर्ट पर कोई कारवाई नही हुई ज्ञापन के अनुसार प्रार्थी ने दर्शाया है कि ये वही अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी है जिनपर पुर्व अधिशासी अधिकारी (ईओ )मनियर आत्म हत्या मामले मे भ्रष्टाचार का दबाव बनाने का आरोप लगा है जिसमे अध्यक्ष अबतक सस्पेन्ट है अशंका जताई है कि यदि एैसे लोग चार्ज पाये गये तो नगर पंचायत मे पुन: लुट मचायेगें जो जनहीत मे नही है ज्ञापन के माध्यम से कारवाई से अवगत कराये जाने व जांच रिपोर्ट की प्रती उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी है।
राममिलन तिवारी
No comments