Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस ने मुनादी कर हत्या के आरोपियो के घर पर नोटिस किया चस्पा



सहतवार (बलिया) । सहतवार पुलिस ने हत्या तथा हत्या के षडयंत्र के आरोपियों के घर एवं आस - पास के क्षेत्र में न्यायालय के आदेश पर धारा 82 का नोटिस चस्पा कर मुनादी कराया । प्रभारी निरीक्षक राजित राम यादव ने बताया कि बीते 21 जनवरी को समरथपार निवासी कोटेदार लल्लन पाण्डेय के हत्यारोपी संजय तिवारी पुत्र सर्वजीत तिवारी , रोहित तिवारी पुत्र गनेश तिवारी निवासीगण बहुआरा , शेर कुंवर पुत्र विक्रम कुंवर निवासी बिगहीं , थाना बांसडीह रोड तथा धर्मेन्द्र पाण्डेय पुत्र संत शरण पाण्डेय निवासी हल्दी के घर एवं आस - पास के क्षेत्रों में न्यायालय के आदेश पर धारा 82 की नोटिस चस्पा कर मुनादी कराया गया ।

        बताया कि उक्त आरोपी गण न्यायालय द्वारा दी गयी समयावधि के अन्दर अगर न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं तो न्यायालय के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।


    

रिपोर्ट-जेपी सिह

No comments