टॉपटेन हिस्ट्रीशीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार
हल्दी, बलिया । थाना क्षेत्र के रामगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज वीरेंद्र प्रताप दूबे अपने हमराहियों के साथ गुरुवार को संदिग्ध वाहन व बैंक चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पचरुखिया ढाला स्थित गंगा किनारे कोई कच्ची शराब बेच रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंच पुलिस ने उसे धर दबोचा। जिसके पास से 20 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब, 100 ग्राम नौसादार,150 यूरिया, 500ग्राम नमक के साथ गिरफ्तार किया। पूछने उसने अपना नाम वीरू यादव पुत्र ब्रह्मदेव यादव गांव भदवरिया टोला थाना हल्दी जिला बलिया का निवासी है जो कि हल्दी थाने का हिसट्रीशीटर व टॉप टेन में शामिल है। उक्त को पुलिस ने मुकदमा संख्या 35/2021धारा 60 क आबकारी अधिनियम 272/273 भा द वी के पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
सुशील द्विवेदी
No comments