Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अंग्रेजी शराब के साथ तीन बिहारी गिरफ्तार


बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांददियर पुलिस ने बुधवार की देर रात बिहार जाते समय मांझी घाट के जयप्रभा सेतु पर पुलिस पिकेट के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार कर टाटा जेस्ट कार से 36 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद होने पर कार को भी जप्त कर लिया है।

 चांददियर चौकी इंचार्ज सूरज सिंह ने बताया की बिहार के सारण जनपद अंतर्गत बंगरा गांव निवासी अनूप सिंह, सुबोध कुमार सिंह व राहुल सिंह 36 बोतल अंग्रेजी शराब अपने कार में लादकर बिहार ले जा रहे थे, तभी मुखबिर से इस बाबत सूचना मिली कि कार में 36 बोतल अंग्रेजी शराब बिहार जा रहा है। पुलिस ने बिना समय गवाएं पिकेट के पास घेराबंदी कर कार को रुकवाया। जांच में मुखबिर की सूचना सही मिली। कार से शराब बरामद होने के बाद तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार से शराब को जप्त कर लिया गया। तीनों आरोपियों को संगत धाराओं में न्यायालय भेज दिया गया है।


वी चौबे

No comments