Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के बेहतर निस्तारण के दिए टिप्स

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया: जिलाधिकारी अदिति सिंह ने मंगलवार को तहसील बेल्थरारोड का मुआयना किया। कर्मचारियों की सर्विस बुक, जीपीएफ पासबुक, आवासीय, मत्स्य व कृषि पट्टा से जुड़े अभिलेख को देखा। आवासीय पट्टा का रजिस्टर अपडेट नहीं मिलने पर तहसीलदार को एक हप्ते का समय दिया। सर्विस बुक अपडेट करने व सभी कर्मियों की वार्षिक प्रविष्टि अंकित कर लेने को कहा। आईजीआरएस पर आई शिकायतों का कैसे बेहतर निस्तारण हो, इसके अहम टिप्स एसडीएम-तहसीलदार को दिए।


जिलाधिकारी ने कहा कि ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाति, निवास प्रणाम पत्र के आने वाले आवेदन तत्काल निस्तारित करते रहें। शासनादेश के अनुसार प्रमाण-पत्र जारी करें और अस्वीकार करने योग्य आवेदन को बेहिचक रिजेक्ट कर दें। जो काम जिस समय पर करना है तभी कर दें, पेंडिंग नहीं रखें। रिकार्ड रूम में बस्तों के रखरखाव को देखने के बाद संग्रह अनुभाग में वसूली से जुड़ी जानकारी ली। कहा, बड़ी आरसी की वसूली पर विशेष फोकस कर कार्य करें। बड़ी वसूली के लिए विशेष रूप से दो अमीनों को लगा दें। मत्स्य पट्टा जिनको हुआ है, अगर वह समय से लगान जमा नहीं करें उनको नोटिस जारी करें। फिर भी न जमा करें तो पट्टा निरस्त कर दें। मतदाता पंजीकरण कक्ष और महिला हेल्प डेस्क का जायजा लिया। कहा कि महिलाओं से आवेदनों को पूरी गम्भीरता से लिया जाए। एसडीएम सर्वेश यादव, तहसीलदार जितेंद्र सिंह मौजूद थे।

No comments