चार पेटी शराब के साथ दो गिरफ्तार
रेवती (बलिया) पंचायत चुनाव को देखते हुए गांवो में चुनाव प्रचार के साथ धीरे धीरे लिट्टी-चोखा का दौर भी शुरू हो गया है । खाने पीने का अब शराब की तस्करी भी बढ़ती जा रही है । इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन टाडा के निर्देश पर स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई । गत रविवार की देर सायं नगर के बीज गोदाम के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक बाईक पर सवार दो युवको की एस आई मायाशंकर दूबे द्वारा तलाशी लिए जाने पर चार पेटी 180 एम एल की 147 शीशी शराब बरामद हुई । पूछताछ किये जाने पर एक ने अपना नाम देव कुमार तथा दूसरे ने शिवकुमार निवासी गांव रामपुर मसरिक बताया । पुलिस द्वारा दोनो को सुसंगत सुसंगत धाराओं में चालन न्यायालय कर दिया गया ।
पुनीत केशरी
No comments