Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आरक्षण सूची जारी होने के बाद क्षेत्र मे कही खुशी तो कही गम का माहौल

 


मनियर, बलिया । पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण सुची जारी होने के बाद क्षेत्र मे कही खुशी तो कही गम का माहौल रहा दिन भर आरक्षण सुची को चट्टी चौराहे पर चर्चा होती रही। जारी सुची ने बड़े बड़े धुरन्धरो को चुनाव लडने से बाहर कर दिया। उनका गुणा गणित पर पानी फिर गया उनकी सिफारीस एक न चली अब वे जनप्रतिनियो पर दोषा रोपण कर रहे है मंगलवार की रात शासन ने आरक्षण  सुची तो जारी की लेकिन बुधवार की सुबह क्षेत्र पंचायत कार्यालयो पर पंचायत चुनाव सम्बन्धित आरक्षण  सुची चस्पा होने के बाद वर्षो से चुनाव लडने के लिए तैयारी किये हुए  दावेदारो के अरमानो पर तब पानी फ़िर गया जब आरक्षण सुची ने बान्ड लगाकर दावेदार को चुनाव लडने से बाहर का रास्ता दिखा  दिया।वही खुशी का माहौल वहां चहक उठा जो कभी सोचे भी नही थे कि हमे भी चुनाव लडना है । जारी आरक्षण सुची से  सबसे अधिक नुकसान उन दावेदारो को हुआ जो लगातार अपना जीत दर्ज कराते है ।अब देखना ये है नयी आरक्षण सुची से  किसके माथे पर जीत का शेहरा बधता है।


मनियर : मंगलवार की शाम शासन द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्य (बी डी सी ) के लिए  जो आरक्षण सुची पीडीएफ द्वारा  जारी  की उसमे मनियर ब्लाक का सुची नही होने के कारण लोग हलकान रहे दावेदार कारण कि सुची जारी होने के बाद अधिकारीयो के फोन भी स्विच आफ रहे । रात भर इधर से उधर फोन घनघना कर लोग  जानकारी चाह रहे थे कि मनियर का लिस्ट मे नाम क्यो नही है हाला कि बुधवार जब मनियर ब्लाक पर लिस्ट लगी तब जाकर लोगो ने राहत की सांस ली ।


राममिलन तिवारी

No comments