भाजपा पदाधिकारी के खिलाफ लोगो ने थाने पर किया धरना प्रदर्शन
सहतवार (बलिया) । सहतवार नगर के संभ्रात व अन्य लोगों के साथ भाजपा पदाधिकारी द्वारा लगातार मारपीट, गाली गलौज व उत्पीड़न करने करने तथा पुलिस द्वारा कोई कारवाई नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित सैकड़ो लोगों के साथ सोमवार की सुबह थाना परिसर मे प्रदेश प्रसपा उपाध्यक्ष व चेयरमैन प्रतिनिधी नीरज सिंह गुडडू ने धरना दिया। तीन घंटे तक चले धरना के बाद मौके पर पंहुचे सीओ बांसडीह दीपचंद व थानाध्यक्ष ने तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर धरना समाप्त कराया।
धरना पर बैठे नीरज सिंह गुडडू ने आरोप लगाया कि नगर के तीन युवक जो लगातार शराब पीकर नगर के लोगो के साथ गाली गलौज मारपीट व जमीन कब्जा आदि कर रहे है। फेस बुक पर लाइभ आकर किसी भी संभ्रात लोगो को गाली देते है। राजभरो के साथ दंबगई कर उनका जमीन कब्जा कर लिए है। नगर के संभ्रात भाजपा सहतवार मंडल के पूर्व अध्यक्ष शम्भू सिंह के साथ गाली गलौज व मारपीट किये है। गुडडू सिंह ने आरोप लगाया की वाडं नम्बर 5 के योगेन्द्र यादव का प्लानी आदि उखाड़कर फेंक दिये लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नही किया। वे युवक अपने को भाजपा का पदाधिकारी बताते है जिससे पुलिस उनके खिलाफ कोई कारवाई नही करती है। पुलिस के मुकदमा दर्जं कर एफआईआर की कापी देने के बाद धरना समाप्त हुआ। सहतवार थानाध्क्ष राजित राम यादव ने बताया कि तहरीर के अनुसार सहतवार नगर निवासी, दीपक सिंह, चंदन सिंह व अभिजीत उफं गुडडू सिंह के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओ मे मुकदमा दर्जं कर दीपक व चंदन को गिरफतार कर लिया गया है।
इस मौके पर शम्भू सिह, राजेश्वर सिह , टीपी सिह, पंकज सिह, ध्रुव सिह, उमाशंकर, सिह, फिरोज आलम ,.हरीशंकर पाण्डेय, बब्लू सिह, बिजय सिह, धर्मा सिह आदि सैकड़ो लोग शामिल थे।
रिपोर्ट जेपी सिह
No comments