पीआरवी जवान से गाली गलौज व हाथापाई करने के आरोप मे दो गिरफ्तार
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत दतहां ग्राम सभा में गत गुरूवार को दिन में पी आर वी बाईक कांस्टेबल व होमगार्ड के जवान के साथ गाली गलौज व हाथापाई करने के आरोप में दो सगे भाइयों के खिलाफ धारा 323, 332, 353 , 504,506 के तहत मुकदमा कायम कर दोनो को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा चालान न्यायालय कर दिया गया ।
गत गुरूवार को दिन में दतहां ग्राम निवासी शिव कुमारी देवी ने डायल 112 नं पर सूचित किया कि उसका पति प्रेम शंकर यादव उसके साथ मारपीट कर रहा है। सूचना पर मौके पर पी आर वी बाईक कांस्टेबल मधुकर उपाध्याय तथा होमगार्ड बृज कुमार सिंह पहुंचे तथा घटना के बाबत पूछताछ की तो प्रेम शंकर यादव व उसका भाई जय शंकर यादव पुलिस को देखकर भड़क गये तथा दुर्व्यवहार , गाली गलौज व हाथापाई की। आस पास के लोगो ने बीच बचाव किया । इस सम्बन्ध में मधुकर उपाध्याय व बृज कुमार सिंह ने दोनों के खिलाफ थाना में तहरीर दिया । एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय ने बताया की घटना के बाद मौके पर पहुंचे एस आई अखिलेश नारायण सिंह व कांस्टेबल शैलेश द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर शुक्रवार को चालान न्यायालय कर दिया गया ।
पुनीत केशरी
No comments