मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पिन्डदान करने वाला सपा नेता गिरफ्तार
रेवती (बलिया) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पिन्डदान करने के आरोप में स्थानीय पुलिस ने दलछपरा गांव निवासी बृजेश यादव को मंगलवार को गिरफ्तार कर 420 , 504, 505 आई पी सी तथा 66 बी आई टी के तहत चालान न्यायलय कर दिया ।
एस एच ओ यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि
थाना क्षेत्र के सुधाकर मिश्र सहित पांच ब्राह्मणों ने स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि गत सोमवार को बृजेश यादव ने हम लोगो को झांसा देकर पचरूखिया गंगा घाट ले गया । घाट पर गंगा पूजन कराया । इसके बाद मुख्यमंत्री का फोटो लगाकर पिन्डदान करा ।
बृजेश यादव ने पिन्डदान को फोटो सहित सोशल मिडिया मे वायरल कर दिया । आरोप लगाया कि ब्राम्हणों का अपमान व महिलाओं पर भाजपा सरकार अत्याचार कर रही है । भाजपा ब्राम्हणो का करे अपमान सपा करेगी उनका सम्मान के साथ वायरल कर दिया ।
पुनीत केशरी
No comments