बलिया पुलिस द्वारा किया गया दो वाहनों के जब्तीकरण की कार्यवाही
धीरज सिंह
बलिया : थाना दुबहड़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-55/20 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशुक्रूरता अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त कृष्ण कुमार यादव पुत्र रामनगीना यादव निवासी कुम्हैला थाना सुखपुरा जनपद बलिया । अभियुक्त उपरोक्त द्वारा वाहन सं0 UP 60 AT 3392 से पशु तस्करी में प्रयोग किया गया है ।
थाना दुबहड़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-55/20 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशुक्रूरता अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त विशाल कुमार वर्मा पुत्र झूमेश वर्मा निवासी बड़ागांव थाना मनियर बलिया । अभियुक्त उपरोक्त द्वारा वाहन सं0 UP 60 AT 2745 से पशु तस्करी में प्रयोग किया गया है । पशु तस्करी में प्रयुक्त उपरोक्त वाहनों को उ0प्र0 गोवध निवारण संशोधन अधिनियम की धारा 5क की उपधारा 7 के तहत मा0 न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट बलिया (अदिति सिंह) द्वारा जब्ती करण की कार्यवाही का आदेश जारी किया गया ।
No comments