छेड़खानी का विरोध करने पर युवक चाकू से हमला, पुलिस ने किया इनकार
बेल्थरारोड, बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात भाई द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर मनबढ़ युवकों ने चाकू घोप कर अधमरा किया। लोकलाज के डर से भाई ने चाकू मारने की ही तहरीर पुलिस की दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा तो दर्ज कर ली लेकिन जानलेवा हमले के एक आरोपी को शांति भंग में चालान कर शांत बैठ गई। पुलिस की कार्यवाही की क्षेत्र में किरकिरी हो रही है।
नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव के मनबढ़ युवकों ने किशोरी से आए दिन आते जाते छेड़खानी कर रहे थे। किशोरी ने यह बात अपने घर बताई तो किशोरी का भाई मनबढ़ युवकों से पूछ दिया, यह बात मनबढ़ युवकों को नागवार लग गया। मनबढ़ युवकों ने बुधवार की देर रात किशोरी के भाई को गांव से बाहर बुलाया और चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर उसे घायल कर दिया। युवक गिरकर छटपटाने लगा। परिजन उसे तुरन्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाए और थाने में लोक लाज की डर से चाकू से हमले की ही तहरीर दी। युवक की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के बाद एक युवक को पकड़कर थाने ले आई और युवक को शांति भंग में चालान कर शांत बैठ गई। उधर घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल बलिया में जारी है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक ने छेड़खानी व चाकूबाजी से इंकार किया है। युवक के चोट को बास के फट्ठे का घाव बताया है।
संतोष द्विवेदी
No comments