Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कटिया लगाकर बिजली जलाने वालों की शामत



हल्दी, बलिया । सरकार की सख्ती के बाद हरकत में आया विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग अभियान तेजी से शुरू हो गया है। विभाग ने बकायेदारों व चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरु कर दिया है। शनिवार को विभाग ने क्षेत्र के सोनवानी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े सोनवानी,बीबीगंज गांव, कठही में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। । जिसके कारण विभाग ने क्षेत्र के लगभग दर्जनों बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया ।चेकिंग से क्षेत्र के बकायेदारों में हड़कंप मच गया ।विद्युत उपकेंद्र सोनवानी के जेई कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा मार्च महीने एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बिजली उपभोक्ता इसका लाभ उठाए।बिल जमा न होने पर कार्रवाई होगी तथा कानूनी प्रक्रिया के तहत मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी दी। चेकिंग के दौरान ,जेई कमलेश कुमार, अमरेश कुमार तकनीशियन ग्रेड टू , धर्मेंद्र कुमार, सोनू सिंह, कृष्ण, प्रकाश आदि मौजूद रहे।


सुशील द्विवेदी

No comments