Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाइक के डिग्गी से तीस हजार गायब

 


बेल्थरारोड, बलिया। नगरा कस्बे के सिकंदरपुर मार्ग स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के सामने खडी मोटरसाइकिल की डिग्गी से बुधवार को दोपहर बाद उचक्कों ने 30 हजार रुपए निकाल लिए। घटना की तहरीर थाने में दे दी गई है। थाना क्षेत्र के सुपापाली निवासी जगदीश वर्मा का सेंट्रल बैंक की नगरा शाखा में खाता संचालित हो रहा है। घटना के दिन एक बजे उन्होने अपने खाते से तीस हजार रुपए निकाला। उक्त धनराशि को उन्होने अपनी मोटरसाइकिल की डिग्गी मे रख दिया। उसमें से कुछ नोट फटी थी। उन नोटो को लेकर बदलने के लिए वे बैंक के अंदर गए। वापस आने के बाद उन्होने डिग्गी खोलकर देखा तो रुपए गायब थे। डिग्गी में पैसे न देख उनके होश उड़ गए।

                                    

संतोष द्विवेदी

No comments